जिले में आदर्श आचार संहिता का प्रभावी क्रियांवयन जारी जिले में अभी तक 5 हजार से अधिक बैनर, पोस्टर हटाये गये
इंदौर 22 मार्च 2019
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन और श्री अजय देव शर्मा ने चुनाव आचार संहिता के संबंध में पत्रकारों से चर्चा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराना जरूरी है। इस सिलसिले में जिला प्रशासन द्वारा न केवल सतत् कार्यवाही की जा रही है, बल्कि अवैध रूप से लगाये गये बैनर, पोस्टर, होर्डिंग भी बड़े पैमाने पर हटाये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत जिले में 5 हजार पोस्टर हटाये गये है। दो हजार से अधिक वॉल पेंटिंग मिटायी गई हैं। 10 मार्च से अब तक जिले में कुल 11 हजार 597 बैनर, पोस्टर, होर्डिंग और वॉल पेंटिंग हटाई व मिटायी गई है। चुनाव के दौरान निजी भवनों पर भी बिना अनुमति के वॉल पेंटिंग, बैनर, पोस्टर और होर्डिंग सर्वथा प्रतिबंधित है।
उन्होने कहा कि इसी प्रकार यातायात अधिनियम के तहत जिले में परिवहन विभाग द्वारा दल गठित कर 2 हजार 384 वाहन मालिकों के खिलाफ जॉच उपरांत कार्यवाही की गई। इसी प्रकार जिले में कोलाहल अधिनियम के तहत 06 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में cVIGIL एप पर अभी तक 65 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनका त्वरित निराकरण कर दिया है। इस एप पर कोई भी व्यक्ति चुनाव संबंधी शिकायत दर्ज कर सकता है। यह एप गत 16 मार्च 2019 से चालू है। नामांकन पत्र भरे जाने के बाद इस एप पर बहुत शिकायतें आयेगी।
उन्होने बताया कि जिले में आबकारी अधिनियम के तहत एक लाख रूपये मूल्य की 385 लीटर शराब जब्त की गई हैं। जिले में 7 हजार से अधिक शस्त्र लाइसेंस हैं। जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिले के सभी शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिये हैं। पुलिस द्वारा अभी तक जिले में 12 अवैध हथियार जब्त किये गये है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में आदर्श आचार संहिता का प्रभावी क्रियांवयन किया जा रहा है। जिले में आम आदमी को जन्मदिन, शादी, त्यौहार आदि मनाने की पूरी छूट है, मगर रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर बजाने पर रोक है। यह रोक आगे भी जारी रहेगी। आदेश का उल्लघंन करने पर अभी तक दो व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। रात भर लाउड स्पीकर और डीजे बजाने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।