इंदौर के जीपीओ चौराहे पर स्थित लक्ष्मी पेट्रोल पम्प पर पिछले दिनों आग लग गई थी जिसके बाद पम्प को बंद करा दिया गया था और जांच एडीएम को सोपि थी जिसमे जांच में भरी लापरवाही पाई गई थी और जांच रिपोर्ट के आधार पर आज पेट्रोल पम्प का लायसेंस निरस्त कर कलेक्टर ने उसे सील कर दिया.
दरअसल घटना 2 मई की हे इंदौर के जीपीओ चौराहे पर स्थित लक्ष्मी पेट्रोल पंप की है। जहां घनी आबादी और व्यस्ततम चौराहे वाले पेट्रोल पंप पर उस वक्त अचानक आग लग गई जब पेट्रोल का टैंकर खाली किया जा रहा था। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर अचानक आग लग जाने से अफरा – तफरी मच गई। पंप पर पेट्रोल का टैंकर खाली करने के दौरान आगजनी शुरू हो गई। इसके बाद हरकत में आये पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तुरंत मौके की नजाकत को भांपते हुए अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल कर आग पर काबू किया। आगजनी के दौरान पेट्रोल से भरे टैंकर को तुरंत बाहर निकालने की कोशिश की गई और अग्निशमन यंत्रों के सहारे फैलती आग और टैंकर के बीच लक्ष्मण रेखा खींची गई। जिसके बाद टैंकर को मौके से सुरक्षित निकाल दिया वही आग पर काबू पा लिया गया। आगजनी से कोई जनहानि और बड़ा नुकसान नही हुआ था आगजनी के दौरान 20 हजार लीटर डीजल और पेट्रोल, पंप पर मौजूद था। जिसमे 12 हजार टैंकर में और पंप के टैंकर में 8 हजार लीटर डीजल पेट्रोल था। आग लगने के बाद से पेट्रोल पम्प सील कर दिया गया था और पुरे मामले में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने एडीएम को जांच करने के आदेश दिए थे वही आज जाँच रिपोर्ट में पाया की लापरवाही के कारन आग लगी थी वही रहवासी छेत्र होने की वजह से और पेट्रोल पम्प मालिक को पम्प पर सुरक्षा व्यवस्था करने में अशक्षम पाया जिसको देखते हुवे आज कलेक्टर मनीष सिंह ने पेट्रोल पम्प का लायसेंस निरस्त कर पम्प को पूरी तरह से सील कर दिया हे…..
बाईट – मनीष सिंह,कलेक्टर इंदौर