इंदौर
जेएनयू को समर्थन करना पड़ा दीपिका पादुकोण को भारी, इंदौर में उनकी फिल्म छपाक के विरोध में हंगामा, प्रदर्शन
इन्दौर – दीपका पदुकोड की फ़िल्म छपाक को लेकर किया प्रदर्शन ,फ़िल्म छपाक के पोस्टर में आग लगा कर जताया विरोध , बड़ी संख्या में बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया इन्दौर के सपना संगीता सिनेमा बाहर प्रदर्शन फ़िल्म छपाक का विरोध। बता दे पिछले दिनों जेएनयू में हुए घटनाक्रम को लेकर दीपका पहुची थी वहां उसके बाद से दीपका की फ़िल्म छपाक का हो रहा है विरोध।