जेल से छूटे कालीचरण महाराज का इंदौर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, बोले कलयुग में सच बोलने की सजा मिलती है, महात्मा गांधी पर विवादित बोल मामले में छत्तीसगढ़ में जेल जाना पड़ा
देश में महात्मा गांधी और गोडसे को लेकर राजनीति हमेशा राजनीति गरमाती आई है ,ऐसे ही मामले में पिछले दिनों कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj Indore) द्वारा गोडसे को लेकर दिए बयान के बाद जेल (Kalicharan Maharaj Nathuram Godse case) से छूटते ही इन्दौर पहुँचे यह एयरपोर्ट पर युवाओं द्वारा भव्य स्वागत किया, इस मौके पर उनका कहना था कि कलयुग में सच बोलने की सजा मिलती है….।
पिछले दिनों छतीसगढ़ में धर्म सांसद के दौरान महाराज कालीचरण द्वारा महात्मा गांधी पर टिप्पणी करते हुए गोडसे को लेकर खुले मंच से बयानबाजी की गई थी जिसके बाद छत्तीसगढ़ में प्रकरण दर्ज किया गया था और मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गई थी जिसके चलते कई दिनों से जेल में रहने के बाद आज छूटने के बाद महाराज कालीचरण इंदौर पहुंचे और मीडिया से चर्चा की।
उनका कहना था कि मां अहिल्या की नगरी मैं आया हूं और यहां पर जिस तरह से युवाओं द्वारा ऊर्जावान तरीके से स्वागत किया जा रहा है इससे मेरी ऊर्जा और बढ़ रही है और कलयुग में सच बोलने वाले को हमेशा सजा मिलती है जो कि मुझे मिली है।
बाईट- कालीचरण महाराज इंदौर