जैसलमेर पुलिस ने मात्र 10 दिनों में एक ब्लाइंड मर्डर का पर्दा फाश बड़ी सफलता प्राप्त की।
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक किरण कंग के निर्देशन में जैसलमेर पुलिस ने क़ाबिले तारीफ़ कार्यवाही करते हुए अज्ञात लाश के वारिशान का पता लगा व मुल्जिमान को पकड़ हिरासत में डाल दिया। घटना अनुसार पिछले दिनों पुलिस थाना नाचना पर सुचना मिली थी अवाय गांव के पास झाडियो मे गला कटा हुआ, एक व्यक्ति की लाश पडी है घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक अज्ञात होने के कारण लाश सी.एच.सी. नाचना में रखवाई गई तथा प्रथम दृष्टियॉ हत्या का मामला लगने पर पुलिस थाना नाचना में हत्या का प्रकरण दर्ज कर उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया था। पड़ताल में मर्डर का कारण अवैध सम्बन्ध ज्ञात हुआ। जानकारी अनुसार मृतक कालाराम चुन्नीलाल के यहॉ आते-जाते ठहरता था। इस दौरान मृतक कालाराम व चुन्नीलाल की पत्नि निमों का आपस मे प्रेम हो गया और उनमें आपस में अवैध सम्बन्ध स्थाापित हो गये। यह बात चुन्नीलाल को करीब एक साल से पता थी। इस बात का चुन्नीलाल ने विरोध किया और इसी के चलते चुन्नीलाल का अपनी पत्नि से करीब 07 माह पुर्व तलाक हो गया। तब से ही चुन्नीलाल मृतक कालाराम को मारने की फिराक में था तथा योजना बना अपने साथियो के साथ चुन्नीलाल की हत्या कर दी। इसी की जांच कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
चन्द्रभान सौलंकी