जैसलमेर लोकसभा चुनाव मे जैसलमेर विधानसभा प्रभारी कायमदीन कोटवाल ने ली मण्डल बैठके ।
जैसलमेर । लोकसभा चुनाव मे जैसलमेर विधानसभा के प्रभारी कायमदीन कोटवाल ने मोहनगढ., बॉकलसर, रामगढ़, खुईयाला का दौरा कर मोहनगढ मंडल अध्यक्ष शंकरसिंह राजपुरेहित, रामगढ मंडल अध्यक्ष हुकमाराम प्रजापत जैसलमेर ग्रामीण
मण्डल अध्यक्ष सगतसिंह चांधन के साथ अलग अलग बैठके लेकर मण्डल पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ से बूथ स्तर पर कार्य करने केन्द्र सरकार की जनकल्याण योजनाओ की
उपलब्धियो व उनसे लाभान्वित लाभाथिॅयो के बारे मे जानकारी देते हुए हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ को संकल्प लेना है कि भारत को वैभवशाली
शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए देश मे पुन: कमल खिलाना है और नरेंद्र मोदी को
पुन प्रधानमंत्री बनाना है । प्रभारी कोटवाल ने सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि आज हमारा देश नरेंद्र मोदी के हाथ मे सुरक्षित व मजबूत है और आगे जाकर यह कमजोर न हो उसके लिए आवश्यक है कि देश मे नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे पुन
सरकार बने । मण्डल बैठक के दौरान विशाल खत्री मुकेश पंवार जगदीश प्रसाद
गांधी दीनारान मेगवाल, मोहले खॉं सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताउपस्थित थे ।