टूर पैकेज और आइफा टिकट्स के नाम पर ठग रहे थे लोगों को, होटल में बुला कर, खाना खिला कर एंठ लेते थे मोटी रकम
बाईट। राजेंश दंडोतिया। एएसपी
इंदौर – टुर एन्ड हॉलिडे पैकेज के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को इंदौर क्राइम ब्रांच और पलासिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है आरोपी ने इगनिटर क्रॉप सर्विस कंपनी खोलकर लोगों से टूर हॉलिडे पैकेज का लालच देकर उनसे मोटी रकम लेकर धोखाधडी करता था फिलहाल में आरोपी से आगे पुलिस पूछताछ कर रही है।
इंदौर क्राइम ब्रांच और पलासिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पलासिया थाना क्षेत्र स्थित इग्निटर सर्विस कंपनी पर छापामार कार्रवाई करते हुए कंपनी के मालिक जिग्नेश को गिरफ्तार किया है आरोपी लोगों को अलग-अलग इवेंट ओं के नाम पर घर पहुंच टिकट भेजने का लालच देकर उनसे मोटी मोटी रखता था तो वहीं क्रिकेट मैच हो या आने वाला आइफा अवॉर्ड और इन सभी का आरोपी पीड़ितों को लालच देता था और उनसे मोटी रकम लेता था पीड़ितों ने पलासिया पुलिस को शिकायत करी थी जिसके बाद। क्राइम ब्रांच ने मामले को लेकर जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी ने 50 से अधिक लोगों को ठगा है जिसमें कुछ कपल भी शामिल है जो कपलो को भी हनीमून के नाम पर अपना शिकार बनाता था फिलहाल में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।