ट्रक ड्राइवर को ट्रक में ही पिस्टल अडा कर लूटने घुसे बदमाश तो उल्टी पड़ गई चाल, ड्राईवर पड़ा भारी तो सलाखों के पीछे पहुंचे चोर, इंदौर के दीपमाला ढाबे के पास की घटना
बाईट – संजय शुक्ला,थाना प्रभारी, इंदौर
इंदौर – इंदौर भवर कुआं थाना क्षेत्र के दीपक ढाबे के पास ट्रक ड्राइवर को को थाना पिस्टल बनाकर लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार पकड़े गए आरोपियों से एक पिस्टल कि बरामद।
मामला देर शाम भवर कुआं थाना क्षेत्र के दीपमाला ढाबा के पास हरदीप सिंह नामक ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक में बैठा हुआ था इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश वहां पर पहुंचे और हरदीप को पिस्टल और आकर लूटने का प्रयास किया दोनों बदमाशों को ट्रक के केबिन में आते हरदीप ने सूझबूझ से काम लिया और दोनों बदमाशों को धर दबोचा चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए तभी पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया पकड़े गए आरोपियों से एक पिस्टल भी बरामद की गई है थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने अब्दुल अमान और मोहम्मद तोहिद रेहमानी निवासी चंदननगर रहना बताया पकड़े गए आरोपियों पर पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से आना और भी वारदातों के मामलों में पूछताछ कर रही है जल्दी और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।