ट्रेन के कोच डी थ्री के एक्सल गर्म होने से आग लगी।
चोमहला
इंदौर जोधपुर ट्रेन में नागदा महिदपुर के बीच राहुलखुर्द के पास ट्रेन के कोच डी थ्री के एक्सल गर्म होने से आग लगी।
ट्रेन को रोक कर आग पर काबू पाया गया, कोई नुकसान नही, कोच खाली कराया।
ट्रेन रवाना,थोड़ी देर में चौमहला स्टेशन पहुचेगी। 10 -45 तक