ट्रैफिक जवानों को रोड़ सेफ्टी एक्सेलेंस व फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया, पुलिस कंट्रोल रूम में हुआ कार्यक्रम
इंदौर – बेहतर ट्रैफिक बेहतर इंदौर के तहत दिया जा रहा सम्मान डीआईजी ऑफिस में, एस एस पी रूचीवर्धन मिश्रा ने किया ट्रैफिक जवानों का सम्मान पुलिस को रोड सेफ्टी ऑफ एक्सीलेंस एवं फिक्की द्वारा स्मार्ट ट्रैफिक पुलिसिंग के लिए दिए गए अवार्ड।
एसएसपी इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा यातायात पुलिस इंदौर के समस्त स्टाफ को दिया अवार्ड, एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा ने बताया कि पुलिस का यातायात विंग है उसके जवान दिन रात ड्यूटी करते हैं और जो यातायात पुलिस के प्रयास है उनकी सराहना राष्ट्रीय स्तर पर भी हुई है।
दूसरी बार यातायात दुर्घटनाओं में कमी लाने पर , यातायात जागरूकता लाने के प्रयासों में स्मार्ट पुलिस का अवार्ड मिला है।
इसके लिए इसका पूरा श्रेय पुलिस के जवानों को जाता है इसीलिए इस कार्यक्रम के द्वारा इस सम्मान के गौरव को उन तक पहुंचाया जा सके और हम सड़क सुरक्षा को और बेहतर कर पाएं और साथ ही जागरूकता के प्रयासों में अधिक से अधिक जोड़ कर सफाई की तरह ट्रैफिक में भी नंबर वन आएं ।