ट्रैफिक पुलिस के परिवारजन कर रहे थे दुपहिया पर ट्रिपलिंग, दुर्घटना में गंभीर घायल
शुभम , घायल
ऋषि , 108 डाक्टर , इंदौर
इंदौर में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। ऐसा ही एक सड़क हादसा सामने आया इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में ,गांधी नगर थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर पर बाइक सवार तीन लोगों को आइसर ने टक्कर मार दी , टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए , बताया जा रहा है कि घायल शुभम परिहार , रंजू बाई और सरोज बाई भूतड़ी अमावस्या पर उज्जैन में शिप्रा नहाने के लिए जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया , वही बताया जा रहा है जो लोग एक्सीडेंट में घायल हुए है वह यातायात पुलिस ने पदस्थ ट्राफिक हवलदर तेज राम सिंह परिहार के परिजन है अब इसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक और ट्रैफिक पुलिस तीन सावरी वाहन चालकों को नशीहत दे रही है वही दूसरी ओर ट्राफिक पुलिस में पदस्थ हवादार का ही परिवार तीन सवारी वाहन चला रही थी , फिलहल गांधी नगर पुलिस ने आइसर के ड्राइवर को पकड़ कर जांच शुरू कर दी है।