ठगी के आरोपीयो को कोर्ट ने भेजा जेल , अगली तारीख 24 जून ।जमानत आवेदन किया निरस्त
अभिषेक जैन , लोक अभियोजन , इंदौर जिला कोर्ट
अंतरराष्ट्रीय ठगी के मामले में राज्य सायबर पुलिस ने मास्टमाइंड तीनो ही आरोपियों को जिला कोर्ट में पेश किया गया, दोनों ओर से जमकर पैरवी होने बाद जिला कोर्ट ने तीनों ही आरोपियों की जमानत निरस्त कर दी और आगमी दिन तक जेल भेज दिया है। बता दे पिछले दिनों कोर्ट ने सायबर पुलिस ने इंदौर में संचालित होने वाले अंतरराष्ट्रीय काल सेंटर की सर्चिग की थी इस दौरान काफी अहम सुराग पुलिस को मिले थे जिसके आधार पर पुलिस लगातार सर्चिग में जुटी हुई है वही पकड़े गए तीनो ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने तीनो आरोपियों की जमानत अर्जी निरस्त करते हुए जेल भेज दिया वही आरोपी पक्ष की वकील ने कोर्ट के सामने जमानत देने के साथ कहा कि सायबर पुलिस ने झूठा केस बनाकर फसाया है अतः उन्हें जमानत दे दी जाए सायबर पुलिस की ओर से वकील अभिषेक जैन ने बहस करते हुए कहा कि पकड़े गए आरोपियों के पास से कई अहम दस्तावेज मिले और यदि इस दौरान इन्हें जमानत मिल जाती है तो यह दवस्तावेजो से छेड़छाड़ कर विदेश फरार हो सकते है फिलहाल सायबर पुलिस के वकील का पक्ष सुने के बाद कोर्ट ने आरोपी जावेद राहिल और शाहरुख की जमानत अर्जी खारिज करते हुए आगकमी 24 जून तक जेल भेज दिया है।