ठेके नहीं खुले तो शटर तोड़ चुरा ली 30 पेटी दारू, पुलिस पहुंची तो चोरों को पकड़ा लेकिन कुल 17 पेटी की ही दिखाई बरामदगी, ठेकेदार ने पुलिस पर भी लगाया ‘ प्यास बुझाने ‘ का आरोप, इंदौर के बड़गोंदा की घटना
इंदौर | शहर में कर्फ्यू के बाद भी बड़गोदा क्षेत्र में एक शराब दुकान से लाखो की शराब की चोरी हो गई | शिकायत के बाद पुलिस ने 17 पेटी शराब जब्त कर ली लेकिन पुलिस पर ही कुछ पेटियों की हेराफेरी करने जा आरोप है |
मामले में वरिष्ठ अधिकारी जांच कर रहे है ,श कारोबारी सूर्य प्रकाश अरोरा के मुताबिक उनकी दुकान के पीछे से लोहे की चादर के नट खोलकर चोर शराब ले गए | मोके पर बड़गोदा चौकी के एसआई प्रवीण नगर टीम के साथ पहुचे ओर कुछ शराब की पेटियो को दुकान के पास ही मैदान से जब्त कर लिया। दो लोगो को आरोपी भी बना लिया गया। पता चला कि चोरी को दुकान के ही कर्मचारी ने अंजाम दिया था। 30 पेटी से ज्यादा शराब चोरी हुई थी , लेकिन पुलिस ने 17 पेटी शराब की ही कार्यवाही की है। वही एसआई नागर का कहना है जितनी शराब चोरी हुई वह हमने जब्त कर तत्काल केस बनाया है। शराब पेटी चोरी होने के आरोप गलत है।