डकैती कि योजना बनाए चार डकैत इंदौर के टीजीबी होटल के सामने से गिरफ्तार, चार राइफल भी बरामद, वो भी चोरी कि
बाइट- सूरज वर्मा, एसपी हेडक्वार्टर इंदौर
इंदौर – इंदौर के क्राइम ब्रांच व लसूडिया पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए सिकंदर गिरोह चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से वन अधिकारी के घर से चुराई हुई 12 बोर की 4 बंदूकें और कारतूस भी जप्त कि गई हैं।
इंदौर में क्राइम ब्रांच हुआ लसूड़िया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 4 सिकंदर गिरोह के कुख्यात बदमाशों को हिरासत में लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी लसूड़िया थाना क्षेत्र के बाईपास पर कुछ व्यक्ति संदिग्ध वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहे हैं सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर टीजीबी होटल के सामने से 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनमें से एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने वर्ष 2017 में थाना बागली जिला देवास से फॉरेस्ट ऑफिसर के घर से सरकारी बंदूके चुराई थी साथ ही आरोपियों ने चोरी व नकबजनी की कई वारदात कबूली है फिलहाल पकड़ा सभी सिकंदर गिरोह के चार आरोपियों से पुलिस सघन पूछताछ में जुटी है ताकि अन्य लूटपाट हुआ डकैती के मामले में सुराग लगने की संभावना है।
गिरफ्तार हुए बदमाशों का नाम सिकंदर , वसीम , मोहम्मद जाकिर, राम भरोसे बताया गया है फरार आरोपी का नाम प्रदीप कमकर है
सिकंदर गिरोह के चार आरोपी पकड़ाए। क्राइम ब्रांच और लसूड़िया पुलिस की बड़ी कार्रवाई। वन विभाग के अधिकारि यहां से चोरी हुई बंदूके हुई जप्त। बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने की नियत से शहर में घूम रहे थे।