डीआईजी ऑफिस में ज़हर खा जान देने की कोशिश, सूदखोर से परेशान महिला महीनों से लगा रही थानों के चक्कर, एक लाख के बदले दस लाख दे चुकी अभी तक
बाईट – पीड़ित महिला
डीआईजी कार्यलय में एक महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश , गम्भीर हालत में एमवाय हॉस्पिटल में किया भर्ती , सूद खोरो से परेशानी के चलते महिला ने खाया जहर।
इंदौर – प्रदेश की आर्थिक राजधानी इन्दोर में लगातार सूद खोरी के कई मामले सामने आ रहे है सूद खोरो ने एक महिला को इतना परेशान किया कि महिला ने डीआईजी कार्यालय के अंदर जहर ख़ाकर आत्महत्या करने की कोशिश की बुधवार को महिला डीआईजी कार्यालय पर पहुची ओर सुनवाई नही होने का आरोप लगाकर महिला ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की , फिलहाल पुलिस ने महिला को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया है।
महिला का आरोप है कि उसने सूदखोर अरविंद चावला से दस वर्ष पूर्व एक लाख रु ब्याज पर लिए थे अरविंद दस वर्षों में एक लाख रु के बदले महिला से दस लाख रु अभी तक ले चुका है और लगातार महिला को ओर रुपये देने के लिए धमका रहा है महिला ने बताया कि क्षेत्र के कई लोंगो को अरविंद चावला ने ब्याज पर रुपये देकर उनसे कई गुना रुपये वसूल भी किए है कई लोंगो ने अरविंद के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी कर रखी है लेकिन अभी तक किसी ने कार्यवाही नही की है वही महिला ने चेतावनी भी दी है कि अगर वह आज बच जाती है तो उसके बाद भी अरविंद उसे प्रताणित करेंगा जिससे चलते वह अपनी बेटी के साथ आत्महत्या कर लेंगी फिलहाल पुलिस ने महिला कोइलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया है और पूरे ही मामले की जांच करने की बात कर रही है हालांकि देखने वाली बात होंगी पुलिस सूदखोर पर क्या कार्यवाही करती है