डीआईजी जनसुनवाई बेहतर बनाने के लिए अब एएसपी व सीएसपी स्तर के अफसर भी बैठेंगे जनसुनवाई में साथ ही हर अगली जनसुनवाई में पिछले शिकायतों का भी होगा रिव्यू, आज ही हुई नई शुरुआत
बाइट – रुचि वर्धन मिश्र, एसएसपी, इंदौर
इंदौर – प्रति मंगलवार होने वाली पुलिस जनसुनवाई में इस बार भी बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता पहुंचे तकरीबन 135 से अधिक शिकायतकर्ता शिकायत लेकर पहुंचे जिनमें अधिकतर धोखाधड़ी वह भूमाफिया से संबंधित थी फिलहाल पुलिस ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया है कि जल्दी उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।वही पहली बार पुलिस जनसुनवाई में एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल हुए। जोकि एक नई पहल थी।
इस बार मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला जनसुनवाई में शिकायत अधिक होती हैं इसके लिए डीआईजी रूचिवर्धन मिश्रा ने नए साल पर जनसुनवाई के नियमो में कुछ बदलाव किए हैं इस बार की जनसुनवाई में चार एडिशनल एसपी ओर सीएसपी को लगाया गया हैं ये जिससे की शिकायत कर्ता की समस्या का तुरंत सामधान किया जा सके और साथ ही सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए जो शिकायत जनसुनवाई में सुनी जाएगी उसी शिकायत का फीड बेक अगली जनसुनवाई में लिया जाएगा वहीं जनसुनवाई में आए आवेदनों को बड़े अधिकारियों के द्वारा पड़ कर एडिशनल ओर सीएसपी को दिए जाएंगे ओर इसकी मनिट्रिंग एसपी हेड क्वार्टर के द्वारा किया जाएगा और किसी भी प्रकार आवेदन या शिकायत कर्ता के काम में अन्य मिता पाई गई तो सम्बन्धित अधिकारियों के उपर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल इंदौर पुलिस की जनसुनवाई में तकरीबन 135 से अधिक शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर पहुंचे जिनमें सबसे अधिक शिकायतें भू माफियाओं से संबंधित थी वहीं एसएसपी रूचि वर्धन मित्र का भी कहना है कि जितनी भी भू माफियाओं के खिलाफ शिकायतें मिली है उन पर जांच कर संबंधित भू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल जिस तरह से जनसुनवाई में भू माफियाओं के खिलाफ शिकायतें आ रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंदौर में भू माफियाओं ने किस कदर लोगों को ठगा है इंदौर पुलिस जिस तरह से कार्रवाई कर रही है उससे कई शिकायत कर्ताओं की आस गाय के प्रति बढ़ गई हैं।