डीआईजी जनसुनवाई में पहुंचे अपनों से ही तार-तार हुए लोग, मुंह बोले जीजा ने हड़पे साली के 3500000 तो दूसरे मामले में जिससे 17 साल नौकरी पर रखा वही कर गया लाखों का गबन
बाईट:- आंविशिकी राठोर फरियादी
इंदौर। एसपी आफिस में हुई जनसुनवाई में लाखों रुपये की ठगी जे मामले सामने आए। जिस पर एसपी क्राइम अमरेंद्र सिंह ने आवेदन लेकर सम्बन्धित अधिकारियों के जांच के निर्देश दिए।
एसपी आफिस में हुई जनसुनवाई में पहुँची आनविशिकी राठौर ने अपने दूर के रिश्तेदार अनुराग सिंह सिसौदिया पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया।
फरियादी के अनुसार अनुराग की विजय नगर में मेडिकल की शॉप है। जिसमे इन्वेस्ट करने के बहाने अनुराग ने फरियादी से डिस्ट्रीब्यूटरशिप सहित मेडिकल की दुकान किराये पर देने की बात कही।
फरियादी के अनुसार वह 10 महीने में करीब 33 लाख रुपये अनुराग को दे चुकी है। बाद में उक्त दुकान अनुराग ने किसी अन्य को किराये पर दे दी। जब फरियादी द्वारा विरोध किया गया तो उसे धमकाया गया। मामले की शिकायत थाने पर करने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई।
दूसरे मामले में स्कूल संचालक जगदीश चौकसे ने स्कूल के पूर्व प्राचार्य नीरज दीक्षित पर 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया। कई बार शिकायत करने बाद भी करवाई नही हुई।
बाईट:- जगदीश चौकसे फरियादी
– दोनों ही मामलों में पुलिस ने आवेदन लेकर जांच के निर्देश दिए।
बाईट:- अमरेंद्र सिंह एएसपी क्राइम