इंदौर
डीआईजी जनसुनवाई में युवती ने केरोसीन डाल आत्मदाह की कोशिश, मकान पर हुए कब्ज़ा के ख़िलाफ़ पहले भी जनसुनवाई में शिकायत कि लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से आहत, युवती के मां बाप भी पहले जनसुनवाई में कर चुके हैं कोशिश, पुलिस ने ज़हर की पुडिया और केरोसीन की बोतल की ज़ब्त

Video Player
00:00
00:00
इन्दौर – द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली दम्पति ने पुलिस जन सुनवाई में आत्मदाह का किया प्रयास , पुलिस की सतकर्ता के चलते दम्पति से केरोसिन और जहर की पुड़िया की जब्त , क्षेत्र में रहने वाला रसूखदार उनके मकान पर कब्जा करने की कर रहा था कोशिश , कई बार जनसुनवाई में गुहार लगाने के बाद भी नही हुई सुनवाई , इन्ही बातों से परेशान होकर की दम्पति ने जनसुनवाई में घासलेट डालकर आग लगाने की कोशिश , पुलिस ने दम्पति सहित दोनो बेटियों को पकड़ा और पूछताछ जारी।