इंदौर। शहर में आज डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने पुनः दूसरी पारी के लिए सुबह ज्वाइनिंग ले ली और रुचि वर्धन मिश्रा को भोपाल के लिए रिलीव कर दिया गया।
ठीक एक साल पहले रुचि वर्धन मिश्रा ने बतौर एसएसपी इंदौर ने ज्वाइन किया था और तत्कालीन डीआईजी को रिलीव किया था, अब एक साल बाद वापस इंदौर डीआईजी कक्ष में वोही नज़ारा देखने को मिला हालांकि रुचि वर्धन मिश्रा इंदौर से डीआईजी बन के विदा हुईं।