डीएवीवी में हंगामा ! भारी COVID संक्रमण के बीच परीक्षा ऑफलाइन कराने पर अड़ी कुलपति के खिलाफ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जमकर नारेबाज़ी , अंगद का पांव किया भेंट, सरकार के COVID पोजिट्व मंत्रियों के मुखौटे लगाकर बैठे
इंदौर – देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है, विश्वविद्यालय में शुरू हो रही ऑफलाइन परीक्षा को लेकर इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने भी मैदान संभाल लिया है, इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे, इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता अंगद का पांव लेकर कुलपति को देने के लिए पहुंचे।
युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि विश्वविद्यालय कि कुलपति अपनी हठधर्मिता के कारण ऑफलाइन परीक्षा कराने के लिए अड़ी हुई है जबकि शहर में प्रतिदिन हजारों मरीज सामने आ रहे हैं और तीसरी लहर के कारण महामारी बढ़ रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने बताया कि भाजपा सरकार की हठधर्मिता के कारण हजारों छात्रों की जान दांव पर लगी है, अंगद के पांव की तरह कुलपति अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है इसलिए उन्हें अंगद का पांव देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे हैं
बाईट – विवेक खण्डेलवाल, प्रवक्ता, शहर कांग्रेस कमेटी
प्रदेश के 3 पॉजिटिव आये मंत्री विश्वास सारंग, तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत के मुखोटे लगाकर युवक कांग्रेस ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अहिल्या प्रतिमा के आगे धरना दिया, युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना था कि खुद प्रदेश सरकार में तीन मंत्री कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं इसलिए उनके नाम उनके ही मुखोटे लगाकर विश्वविद्यालय से परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने या परीक्षा को ऑनलाइन और ओपन बुक पद्धति से कराने की मांग कर रहे हैं।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है, परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय पर हो रहे प्रदर्शन को लेकर कुलपति का कहना है कि ऑफलाइन परीक्षा के माध्यम से ही छात्रों का सही मूल्यांकन हो सकता है और शासन से भी ऑफलाइन परीक्षा को लेकर ही दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं ।
18 जनवरी से शुरू हो रही परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय ने 150 से अधिक सेंटर्स बनाए हैं, इस दौरान छात्र के संक्रमित होने पर उसके लिए भी विशेष तैयारी विश्वविद्यालय के द्वारा की गई है।
यदि कोई छात्र परीक्षा के दौरान कोरोना पॉजिटिव का सर्टिफिकेट परीक्षा सेंटर पर प्रस्तुत करता है तो विश्वविद्यालय के द्वारा उस छात्र की परीक्षा बाद में ली जाएगी, इसके लिए विश्वविद्यालय ने दिशा निर्देश भी जारी कर दिए है, हालांकि विश्वविद्यालय में लगातार छात्र परीक्षाओं को आगे बढ़ाने या ऑनलाइन और ओपन बुक पद्धति से कराने की मांग कर रहे हैं, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 18 अप्रैल से शुरू हो रही हैं।
बाईट – प्रो रेणु जैन, कुलपति