‘डेढ़ शानों’ की निकलने लगी हवा, फालतू घूमते लोगों के वाहनों पर पुलिस की कार्यवाही
इन्दौर में कोरोना (Indore corona) पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है इसी कड़ी में विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस सुबह से अलर्ट नजर आई और जहा पर लोग घूमते नजर आए उनकी गाड़ियों की हवा निकल कर घरों में ही रहने की नसीहत दी।
पिछले चार दिनों से इन्दौर में लगातार कोरोना पॉजिटीव मरीजों की सख्या में बढोत्तरी हो रही है अतः इसको देखते हुए आगामी तीन दिनों तक इन्दौर शहर को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है इसी दौरान नही दूध की दुकान चालू रहेगी नही मेडिकल दुकान और नही सब्जी की दुकान । अतः जो भी व्यक्ति इस दौरान घूमते हुए नजर आया तो उस पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी ।
कलेक्टर के आदेश के बाद पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में नजर आई और जिस भी क्षेत्र में लोग फालतू में घूमते नजर आए उन पर कार्रवाई की गई , कुछ जगहों पर पुलिस ने वाहन चालको की हवा भी निकाल दी और उन्हें नसीहत भी दी गई , जो लोग इन तीनो में भी प्रशासन की सख्ती से नही डरेंगे उन पर प्रभावी करवाई की जाएगी इसके लिए विभिन्न थाना क्षेत्रो में ओपन जेल भी बनाई गई है जहा पर इन्हें बन्द कर दिया जाएगा और जब्त तक लॉक डाउन ओपन नही होगा वही पर उनकी पूरी व्यवस्था की जाएगी ,वही सुबह से इन्दौर ही लॉक डाउन का पालन पुलिस करवा रही है।
बाईट – अशोक पाटीदार , थाना प्रभारी , थाना एरोड्रम , इन्दौर