इंदौर
डोम दुर्घटना मामले में विधायक शुक्ला के रिश्तेदार की मौत, 15 घायल,मेंदोला भी पहुंचे कुशल क्षेम पूछने, पूरा शुक्ला परिवार घायलों की मदद में लगा, देखें घायलों की पूरी सूची
इंदौर।मरीमाता चौराहे पर विधायक संजय शुक्ला की माताजी के उठावने कार्यक्रम में अधिक बारिश के कारण डोम के ऊपर पानी भरने के कारण हुई दुर्घटना में उनके रिश्तेदार विनोद दुबे की मौत हो गयी, दूबे का निवास जिंसी हाट मैदान के पास है, साथ कुछ लोगो को हाथ पैर में फेक्चर की खबर है जिनका इलाज अरविंदो हॉस्पिटल,शशि नर्सिंग होम और अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है , कुछ के प्लास्टर चढ़ने के बाद घर रवाना हो गए।
पूरा शुक्ला परिवार भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फटाफट सभी घायलों को बाहर निकाल अपनी गाड़ियों में बैठा अस्पताल पहुचाया। विधायक संजय शुक्ला परिवार के सभी सदस्य अभी भी अरविंदो हॉस्पिटल में सभी घायलों के इलाज हेतु भागदौड़ करते नजर आ रहे थे। विधायक रमेश मेंदोला भी तुरंत अस्पताल पहुचे ओर डॉक्टरों से बातचीत की।