तंत्र विधा से सोना बनाने के नाम पर तीस लाख की ठगी, परिवार को विश्वास में लेकर 30 लाख ऐंठ तांत्रिक फरार, इंदौर भवरकुआ पुलिस ने दर्ज किया मामला
इंदौर के भंवरकुआं थाना छेत्र में तंत्र क्रिया से सोना बनाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है जहां आरोपियो ने सोना बनाने के नाम पर 30 लाख रुपये ऐंठ लिये और जब सोना देने की बारी आई तो भाग निकले, पूरे मामले में भंवरकुआं पुलिस ने प्रकरण दर्जकर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है ।
तंत्र क्रिया के नाम पर ठगी का ये मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है जहा रहने वाले विनाज सैनी ने भंवरकुआ पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी की उसे मित्रानंद शुक्ला मिले और तंत्र क्रिया कर सोना बनाने के बारे में बताया ।
शुरू में उन्होंने उसे थोड़ा सा सोना देकर उसे चेक करवाने सराफा भेजा जो असली था । बाद में मित्रानंद शुक्ला उसकी पत्नी ओर भाई ने अलग अलग कर 30 लाख रुपये ले लिए और एक महीने बाद सोना देने का कहा लेकिन बाद में बदमाश भाग निकले जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत भंवरकुआं पुलिस को दर्ज करवाई है ।
मामले में भंवरकुआं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्रकरण दर्जकर बदमाशो की शुरू कर दी है।
बाईट -संतोष दूधी , थाना प्रभारी