तीन मई तक लॉक डाउन, बीस अप्रैल तक भयंकर सख्ती, बीस अप्रैल बाद बेहद ज़रूरी सेवाओं पर छूट लेकिन ज़रा सी भी लापरवाही हुई तो सारी छूट रद्द
हॉट स्पॉट पर कड़ी नज़र
*प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का आज के संबोधन के मुख्य अंश*
👉 *तीन मई तक लॉक डाउन और बढ़ाया*
👉 आपके त्याग ने देश को कोरोना से बचाया
👉 अन्य देशों के मुकाबले भारत ने बीमारी को बेहतर रोका, जब देश में एक भी कोरोना पीड़ित नहीं था तब बाहर से आने वालों कि स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी, 500 लोगों के संक्रमण पर 21 दिन का लॉक डाउन कर दिया
👉अन्य बड़े देशों के मुकाबले भारत बहुत संभाली हुई स्तिथि में हैं
👉जान को बचाना देश को बहुत महंगा लेकिन बहुत ज़रूरी
👉 नए हॉटस्पॉट को नहीं बनने देना है, तुरंत रोकना
👉 लॉक डाउन में 20 अप्रैल तक हर ज़िले को बारीकी से समझा जाएगा, जहां ज़रूरी चीज़ों पर छूट दी जा सख्ती सकती है
👉 यदि कोरोना बढ़ा तो जिन क्षेत्रों में छूट दी होगी वो सारी छूट निरस्त हो जाएगी
👉 भारत में एक लाख बेड्स तैयार, 600 अस्पताल कोरोना के लिए तैयार
👉 कल विस्तृत गाइडलाइन आएगी
👉 सात बातों पर साथ –
घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान, लॉक डाउन का पूरा पालन , अपनी रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाएं, आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करें, गरीबों की मदद करें, अपने साथ काम करने वालों का साथ न छोड़े, कोरोना में सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स, मीडिया कर्मी इत्यादि का पूरा सम्मान करें।