Madhya Pradeshइंदौर
तुकोगंज क्षेत्र के नाले में युवक की लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका
इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के देव नगर कालोनी के नाले में एक लाश मिलने की सुचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस की टीम मोके पर पहुंची , पुलिस ने जब नाले के पास जाकर देखा तो पानी में एक अज्ञात लाश पड़ी थी जो पुरुष की थी.
रहवासी महिला के द्वारा यह लाश को देखा गया था जिसके बाद पुलिस में सुचना दी गई थी, हालांकि लाश की पहचान नहीं हो पाई ,पुलिस को उम्मीद थी की यह के आस पास के किसी व्यक्ति की लाश हो सकती हे लेकिन किसी ने भी लाश की पहचान करने से इंकार कर दिया.
पुलिस की टीम ने सफाई कर्मियों की मदद से लाश को नाले से बहार निकलाकर पोस्मॉर्टम के लिए एम् वय अस्पताल भेजा, पुलिस जहा लाश की पहचान होने तक लाश के पीएम होने क बाद उसको पोस्मॉर्टम रूम में ही रखवाएगी ताकि लाश की पहचान की जा सके .