तुकोगंज पुलिस ने पकड़े तीन वाहन चोर ,माल की पार्किग को बनाते थे निशाना।
तहजीब काजी , टीआई,थाना तुकोगंज इंदौर
इंदौर की तुकोगंज थाने की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल भी जप्त की है तीनो आरोपी राजगढ़ सारंगपुर के रहने वाले है और इंदौर में वहांन चोरी कर उन्हें सस्ते दामो में बेच दिया करते थे।पुलिस इनसे अब औरभी मामलो में पूछताछ कर रही है।
दरअसल कुछ दिन पहले पुलिस को फरियादी ने शिकायत की थी कि उसकी बाइक ट्रेजर आइलैंड के बाहर से चोरी हो गई है शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग चोरी की बाईक बेचने की फिराक में वल्लभ नगर में खड़े है सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपी शोकत,सलमान और सोहेल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने वाहन चोरी करना काबुला पुलिस ने इनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है पकड़े गए आरोपी राजगढ़ सारंगपुर के रहने वाले है और इंदौर आकर वहांन चोरी कर उन्हें सस्ते दामो में बेच देते थे। फिलहाल पुलिस अब इनसे अन्य वारदात ओर इनके साथियो के बारे में पूछताछ कर रही है।पूछताछ के बाद ओर भी कई खुलासे होने की उम्मीद है।