तेज़ रफ़्तार का कहर : काम से घर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर मौत, मजदूरी करके पूरे परिवार का पेट पालता था युवा
सड़क दुर्घटनाएं और यातायात को लेकर नियमों का पालन पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है, वहीं दूसरी ओर सड़क हादसों में लगातार हो रही मौतों ने भी अब चिन्ताएं बढ़ आई हुई है, देर रात भी तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के खंडवा रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई , घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है, अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है .
दरअसल मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के खंडवा रोड बाईपास पर अपनी ड्यूटी से घर जा रहे हैं बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई मृतक की पहचान अनिल यादव के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि अनिल छोटा मोटा मजदूरी का काम करता था और देवराज काम कर अपने घर जा रहा था इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गया सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है कि से अज्ञात वाहन चालक का पता लगाया जा सके।