Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

दलौदा रतलाम के बीच जलमग्न हुईं पटरियां ,आज रात की इंदौर उदयपुर एक्सप्रेस रद्द , जोधपुर इंदौर को नीमच में ही रोका, भोपाल जयपुर , इंदौर बीकानेर , हैदराबाद जयपुर को नागदा कोटा वाले रुट पर डाइवर्ट किया ,10 गाड़िया शार्ट टर्मिनेट , 3 के रुट बदले , 10 गाड़ियां 8 घंटे तक लेट

रलतम।  पश्चिम मध्‍य रेलवे  के कोटा मंडल  के एवं पश्‍चिम रेलवे के रतलाम मंडल दलौदा मंदसौर खंड में पटरियों पर जल जमाव के कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कई गाडि़यॉं प्रभावित हुई एवं विलम्‍ब से चली।

इसके अलावा आज गाड़ी संख्या 19329 इंदौर उदयपुर निरस्त कर दी गयी ,  जबकि गाडी संख्या 14801 जोधपुर इंदौर को नीमच पर रोक दिया गया है।

निम्न गाड़िओ को भी डायवर्टेड किया गया है :

१ ) गाडी संख्या 19333 इंदौर बीकानेर , 19712 भोपाल जयपुर , 02731 हैदराबाद जयपुर को नागदा कोटा रूट पर डाइवर्ट कर दिया गया है यानि ये गाड़िया अब अपने मूल रुट से नहीं जाएँगी

गाडि़यों का विवरण निम्‍नानुसार है:- शॉर्ट टर्मिनेट/और्जिनेट गाडि़यॉं

  1. दिनांक 13.09.19 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 59812 जमुना ब्रिज रतलाम पैसेंजर को मंदसौर स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया तथा यह गाड़ी मंदसौर से रतलाम तक निरस्‍त रही।
  2. दिनांक 14.09.10 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 79304 चित्‍तौडगढ़ रतलाम डेमू मंदसौर स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया तथा मंदसौर से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रही।
  3. दिनांक 14.09.19 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19327 रतलाम उदयपुर एक्‍सप्रेस, मंदसौर स्‍टेशन से शार्ट ऑर्जिनेट हुई एवं रतलाम से मंदसौर के मध्‍य निरस्‍त रही
  4. दिनांक 14.09.19 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 79301 रतलाम भीलवाड़ा एक्‍सप्रेस, मंदसौर स्‍टेशन पर शॉर्ट ऑर्जिनेट हुई तथा रतलाम से मंदसौर के मध्‍य निरस्‍त रही।
  5. दिनांक 14.09.19 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 69156 मथुरा रतलाम पैसेंजर कोटा स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया तथा यह गाड़ी कोटा से नागदा के मध्‍य निरस्‍त रही।
  6. दिनांक 14.09.19 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 59804 कोटा रतलाम पैसेंजर शामगढ़ स्‍टेशन पर शॉर्ट र्मिनेट किया गया तथा शामगढ़ से रतलाम तक यह गाड़ी निरस्‍त रही ।
  7. दिनांक 14.09.19 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 69155 रतलाम मथुरा पैसेंजर कोटा स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट किया गया तथा रतलाम से कोटा के मध्‍य निरस्‍त रही ।
  8. दिनांक 14.09.19 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 59803 रतलाम कोटा पैसेंजर शामगढ़ स्‍टेशन पर शॉर्ट ऑर्जिनेट किया गया तथा रतलाम से शामगढ़ तक यह गाड़ी निरस्‍त रही  । bhartianews.com

 

विलंब से चलने वाली गाडियॉं –

क्रसं गाड़ी संख्‍या गाड़ी का नाम विलंब
1 12465 इंदौर जोधपुर एक्‍सप्रेस 08.00 घंटे
2 19062 रामनगर बान्‍द्रा एक्‍सप्रेस 08.50 घंटे
3 19020 देहरादून बान्‍द्रा एक्‍सप्रेस 03.00 घंटे
4 12450 चंडीगढ़ मडगांव एक्‍सप्रेस 02.00 घंटे
5 22634 निजामुद्दीन त्रिवेन्‍द्रम एक्‍सप्रेस 03.00 घंटे
6 12466 जोधपुर इंदौर एक्‍सप्रेस 02.30 घंटे
7 12940 जयपुर पुणे एक्‍सप्रेस 02.30 घंटे
8 12903 मुम्‍बई सें. अमृतसर एक्‍सप्रेस 04.41 घंटे
9 12415 इंदौर नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस 02.00 घंटे
10 12416 नई दिल्‍ली इंदौर एक्‍सप्रेस 07.17 घंटे

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker