दहेज प्रताड़ना के मामले में पति बेटे समेत काट रही थी जेल, आज जेल के ही अंदर महिला ने लगा ली फांसी, इंदौर ज़िला जेल की घटना
– इन्दौर के जिला जेल में बंद एक महिला बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ,वही घटना सामने आने के बाद आला अधिकारी जेल पहुचे वही पूरे मामले की जांच की जा रही है।
-घटनाइन्दौर के सयोगितागंज थाना क्षेत्र में इस्थित जिला जेल की है बताया जा रहा है कि मेढ़क गाव में रहने वाली 50 वर्षीय महिला अंजू सेन दहेज प्रताड़ना के मामले में जेल में बंद थी वही उसका पति और उसका लड़का भी जिला जेल में ही सजा काट रहे है। वही महिला ने घटना को उस समय अंजाम दिया जिस समय महिला नहाने के लिए जिला जेल में बनी बाथरूम में गई ,और वही अपनी साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली घटना की जनाकारी जब लग जब अन्य महिला कैदियों ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया लेकिन काफी देर हो जाने बाद जेल में तैनात महिला अधिकारियों को पूरे मामले की सूचना दी गई जिसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा और महिला को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर इलाज के लिए जेल में ही बने हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन काफी देर हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई , फ़िलहाल घटना की जनाकारी जब जेल विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ ही पुलिस को लगी तो वह भी मौके पर पहुचे और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बाईट – अदिति चतुर्वेदी , जेल अधीक्षक , जिला जेल , इन्दौर