‘दारु पीनी है, पैसे दे ‘ अनजान को रास्ते में रोक कर पैसे मांग रहे बदमाश , नहीं देने पर सर फोड़ा : इंदौर के सदर बाज़ार की घटना
अजय कुमार वर्मा थाना प्रभारी
इंदौर में आए दिन बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के रामबाग चौराहे पर तीन बदमाशों द्वारा एक युवक से शराब के लिए पैसे मांगने के दौरान बदमाशों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया से गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने मामले में आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
मामला देर रात सदर बाजार थाना क्षेत्र के सदर बाजार थाना क्षेत्र के रामबाग चौराहे पर राहुल नामक युवक अपने घर जा रहा था उसी दौरान भोला और उसके अन्य तीन साथियों ने राहुल को रोका और शराब के लिए पैसे मांगने लगे राहुल ने जब इस बात का विरोध किया तो उसके साथ जमकर मारपीट की जिससे बहुत बुरी तरह घायल हो गया राहुल किए सर में काफी गंभीर चोटे आई है जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रकरण दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।