CrimeMadhya Pradeshइंदौर
दिग्विजय सिंह अपना नाम दिग्विजय ख़ान रख लें : गौमांस खाने को उचित बताने वाले दिग्विजय पर कैलाश विजयवर्गीय का तंज़
इंदौर : कैलाश बोले, यदि दिग्गी गोमांस उचित मानते है. तो अपना नाम दिग्गी खान रख लो
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिया बयान
दिग्विजय सिंह रिटायर हो चुके हैं। अगर गौ मांस खाना सही है तो दिग्विजय सिंह की जगह उनका नाम दिगविजय खान रख लेना चाहिए,
दिग्विजय सिंह द्वारा यह किताब में गौ मांस खाने को सही ठहराए जाने के मामले पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा उनकी ऐसी मानसिकता का घर है, तो उन्हें अपना नाम दिग्विजय खान रख लेना चाहिए।