दिग्विजय सिंह ने फिर बोले इंदौर में विवादित बोल : आरएसएस दीमक की तरह देश को खा रहा
इंदौर- युवक कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में इंदौर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सोमवार को युवक कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर सिंहनाद में पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा , हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज भी इंदौर में बड़ा बयान दिया , जहां उन्होंने आर एस एस की तुलना दीमक से है, वह बॉलर की जैसे r.s.s. गुपचुप तरीके से नफरत फैलाने का काम करती है, भाजपा और संघ से जुड़े लोग धर्म को खतरे में बताकर राजनीतिक पदों को हासिल कर पैसा कमाते हैं, दिग्विजय से बोले कि हिंदू धर्म को ना पहले कभी खतरा था , ना कभी हिंदू धर्म खतरे में आएगा ।
इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं जो भी बयान देता हूं उन बयानों से कभी पीछे नहीं हटता हूं , कई मुद्दों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा को जमकर आड़े हाथों लिया है। बताना चाहेंगे कि आगामी समय में होने वाले नगर निकाय और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जहां भाजपा प्रशिक्षण शिविर कर चुकी है, तो वहीं कांग्रेस द्वारा भी युवक कांग्रेस के लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जहां शहर के बिचोली क्षेत्र में तीन दिवसीय सिंहनाद आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आयोजन का आगाज किया है, स्वामी विवेकानंद जयंती जाने के युवा दिवस युवा कुंभ एवं प्रशिक्षण शिविर में दिग्विजय सिंह के बाद विक्रांत भूरिया, जीतू पटवारी, अरुण यादव मृणाल पंत सहित आगामी 2 दिनों में भी कई युवक कांग्रेस के नेता इंदौर पहुंचेंगे और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे।
एक्स शॉट — दिग्विजय सिंह