दिनदहाड़े फर्नीचर व्यापारी पर चली गोली, गाड़ी के पीछे छुप बाल बाल बचा व्यापारी : खजराना के गोयल नगर की घटना
यूसुफ कुरैसी एसपी
इंदौर – फर्नीचर कारोबारी पर अज्ञात तो बदमाशों ने जान से मारने की नियत से गोली चलाई, जहां फरियादी ने अपनी जान बचाते हुए कारखाने की ओर गाड़ी की आड़ में छुप गया, वहीं गोली कार के ड्राइवर साइड के गेट पर जा लगी, वहीं बदमाश गोली चला कर घटनास्थल से भाग गए, गोली चलने की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने मौके से गोली का खोल बरामद किया है, वहीं फर्नीचर व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।
खजराना थाना क्षेत्र के गोयल विहार कॉलोनी में फर्नीचर का कारोबार करने वाले महेश शर्मा पर उस समय दो बदमाशों ने गोली चलाई, जब महेश शर्मा अपने कारखाने के बाहर खड़े थे, उसी समय एक गाड़ी से आए बदमाश ने शर्मा पर गोली चला दी, जहा गोली कार के गेट पर जा लगी, गोली चलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की जानकारी के बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने फर्नीचर वाले की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।