फ़र्ज़ी आधार,करोड़ो की तस्करी – पूरा फिल्मी गैंग इंदौर पुलिस की गिरफ्त में
माह अक्टूबर 2018 में करोडों रूपये के सोने की तस्करी करने वाली महिला एवं पुरूष साथी की गैंग द्वारा फर्जी आधार कार्ड से अपनी पहचान छिपाकर हवाई टिकट बुक कर यात्रा की गयी थी जिस पर से राजस्व खुफिया निर्देशालय (DRI) विभाग जोन इंदौर द्वारा दिनांक 24.10.2018 को देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट इंदौर पर एक महिला एवं उसके पुरूष साथी के विरूध्द शिकायत दर्ज कराने पर थाना एरोड्रम इंदौर पर धारा 419,420,467,468,471 भादवि. का अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में उनि.विजेन्द्र शर्मा के जिम्मे किया गया। अनुसंधान के दौरान आरोपियो को राजस्व खुफिया निर्देशालय (DRI) विभाग जोन इंदौर द्वारा दोनों महिला व पुरूष साथी पकडकर पेश किये दोनों ने अपने नाम मोहम्मद मिनाज आलम पिता रमजान अली उम्र 38 साल नि. छावनी टिकारी जिला गया विहार एवं महिला ने अपना नाम अनिता पति दिनेश कुमार सहगल उम्र 46 वर्ष निवासी WZ-17 B-5 ब्लाक 2nd ग्राम तिहाड़ हरिनगर नई दिल्ली की होना बताया दोनों से सदर अपराध के संबंध में पूछताछ करते जूर्म स्वीकार किया एवं फर्जी आधार कार्ड दिल्ली से बनवाना बताया पूछतांछ हेतु दोनों को गिरफ्त में लिया जिनसे पूछतांछ जारी है।
पकडे गये आरोपियों का पूर्व अपराधिक रिकार्ड खंगालते कलकत्ता में भी सोने की तस्करी में पकडाये होना ज्ञात हुआ है। जिसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है।