रतलाम रेल मंडल ने स्वछ संवाद के रूप में मनाया 18 सितंबर का दिन
रतलाम मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे परिसर में पूर्ण स्वच्छता के मद्देनजर दिनांक 18.09.19 को स्वच्छ संवाद के रूप में मनाया गया। इस दिन रतलाम मंडल से गुजरने वाली गाड़ियों में यात्रियों को बायो टायलेट के उपयोग हेतु जागरुकता, रेलवे कॉलोनी, रेस्ट हाउस, रिटायरिंग रूम, रेलवे अस्पताल, हेल्थ यूनिट एवं रेलवे स्कूल में यत्र तत्र गंदगी न फैलाने के संबंध में पोस्टर लगाए गए, यात्रियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर गाड़ियो एवं स्टेशन परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। सीसीटीवी से गंदगी करने वालों पर नजर रखकर व पोस्टर बैनर एवं स्लोगन के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया गय। स्टेशनों पर गंदगी करते पकड़े जाने पर यात्रियों को जुर्माना भी किया जा रहा है। रतलाम मंडल के रतलाम, उज्जैन, इंदौर, नागदा, नीमच, चित्तौड़गढ़, दाहोद, देवास सभी स्टेशनों के रेलवे परिसरों, आर पी एफ बैरकों, कॉलोनियों एवं कार्यालय परिसरों में गहन स्वच्छता अभियान चलाते हुए रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया।