दुखद हत्याकांड : घर के एक मात्र चिराग की उसी की गर्लफ्रेंड ने कर डाली हत्या, युवक के दोनों भाई भी ही चुके हैं मौत के शिकार, अकेला कमाने वाला 24 साल का सहारा भी चला गया
इंदौर के विधुर नगर इलाके में रहने वाले एक ड्रायवर ने अपनी महिला मित्र के यहां खुद को घायल कर लिया। महिला मित्र उसे अस्पताल लेकर पहुंची। यहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा। ड्रायवर के परिवार के लोगो ने महिला मित्र पर हत्या का आरोप लगाया है।
मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के विदुर नगर का है यह रहने वाली सुनंदा गौंड ने बताया था कि उसका दोस्त राहुल(26) मनोहर सैनी निवासी नंदन नगर ने खुद को कहासुनी के बाद पैर में चाकू मार लिया था। सुनंदा अपने मकान मालिक सुभाष के साथ उसे अस्पताल ले गई। यहां देर रात राहुल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा है।राहुल पेशे से ड्रायवर था जो मिनी ट्रक चलाता था।
किराये के रूपये को लेकर हुआ था झगड़ा महिला सुनंदा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह मजदूरी का काम करती है। बुधवार को काम पर जाने के दौरान उसे 1 हजार रूपये मिले थे। जिसमें मकान मालिक सुभाष को उसे किराया देना था। रात में उसने किराया दिया तो राहुल इस बात पर से झगड़ा करने लगा। इस दौरान उसने सब्जी काटने का चाकू उठा लिया ओर खुद के पैर पर मार लिया। बाद में घबराकर सुनंदा अपने दोस्त राहुल को अस्पताल लेकर पहुंची थी।पिता ने कहां बेटे को मार डाला, पिता मनोहर ओर रिश्तेदारों ने बातचीत में बताया कि राहुल चार दिन पहले ऑटो रिक्शा में काम करवाने का कहकर गाड़ी ले गया था। एक दिन पहले पिता मनोहर ने उससे बात की तो उसने बताया था कि वह उज्जैन में अपनी गाड़ी खाली करवा रहा है, रिक्शा गैरेज पर खड़ी है।
इधर रात में 11 बजे पुलिस पता ढूंढते हुए घर आई थी जहां जानकारी लगी कि चाकूबाजी में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पिता से सुनंदा के बारे में पूछा उन्होंने बताया कि वह उसे नही पहचानते, मनोहर के मुताबिक एक साल पहले उनके एक बेटे जितेन्द्र की भी एक साल पहले हत्या हो चुकी है। सबसे बड़े बेटे दीपक की भी काम के दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी। राहुल उनका मंजला बेटा था।
बाईट- परिजन
बाईट- सतीश द्विवेदी थाना प्रभारी इंदौर