Madhya Pradeshइंदौर
दूध घरों तक नहीं पहुंचा तो सैंकड़ों की तादाद में लोग पहुंच गए दूध के पास, उल्टे पड़े फैंसले के बाद कलेक्टर ने फिर दूध घरों तक पहुंचाने को हरी झंडी दी
डॉ सौरभ माथुर
इंदौर। कल इंदौर के नए कलेक्टर मनीष सिंह ने सख्त कर्फ्यू के लिए आज निर्देश दिए थे कि सभी कुछ बंद रहेगा, घर घर पहुंचने वाले दूध को भी बंद कर दिया गया था।
लेकिन आज सुबह से ही दूध जैसी आवश्यक वस्तु के लिए लोग भारी तादाद में घरों से निकल गए, सुबह की स्तिथि को देख शाम को पांच से सात बजे तक दूध वितरण के लिए समय दिया गया जिसमें फिर से लोग सैंकड़ों की तादाद में दूध वालों के यहां पहुंच गए।
कुल मिलाकर ये फैंसला उल्टा पड़ा जिसे कलेक्टर ने फिर से बहाल करते हुए कल से घर पर दूध की नियमित सप्लाई व बैंक को काम करने के निर्देश दे दिए।