देवी अहिल्ल्या विश्वविद्यालय के छात्रों को अब नहीं करना पड़ेगा परीक्षा परिणामो का इंतजार समय पर आएंगे नतीजे।
कोन कहता हे की आसमा में सुराख़ नहीं होता एक पथ्थर तो तबियत से उछालो यारो,,,, अगर किसी बिगड़े काम को अगर ठीक करने का जज्बा यदि है हो तो शुरुवात करे सफलता ज़रूर मिलेगी। दरअसल बात की जा रही है देवी अहिल्या विश्व विद्यालय की जहाँ आए दिन छात्रों का तो कभी छात्र नेताओ का हंगामा जारी रहता हे और इस हंगामे से निजात को लकेर कुलपति इन दिनों काफी चिंतित नज़र आ रहे हे ,बस इसी को लेकर की पिछले दिनों जो का किया हे अब उससे बेहतर क्या किया जाए इसकी गोरो फ़िक्र के साथ एक बैठक की और आने वाले वक्त में होने वाली इक्जाम और रिज़्लट के दिशा निर्देश जारी करते हुए परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारयों को अपने पास बुलाते हुए समय पर सभी कार्यो को करने की हिदायत दे डाली।
हमने अभी तक आपको इस बात से भी महरूम नहीं रखा की डीएवीवी में किस तरह से काम किए जाते हें छात्रों को परेशानी से दो चार होना पड़ता है लेकिन हाल ही में हुई बैठक के बाद अब उन छात्रों के लिए ख़ुशी का पल की अब आगे होने वाली फस्ट ईयर और सेकेण्ड ईयर की परीक्षा समय पर होंगी और इनका परिणाम भी समय रहते दिया जाएगा। जिससे छात्रों को परेशानी भी नहीं और छात्र नेताओ का हंगाम भी बंद होगा। बस इसी को लेकर कुलपति ने बैठक आयोजित की और आने वाले समय में बेहतर कार्यो को करने का बीड़ा उठाया हे।
डॉक्टर नरेंद्र धाकड़ – कुलपति – डीएवीवी – इंदौर
हलाकि कुलपति की इस सोच की कदर की जानी चाहिए की शिक्षा के मंदिर में बगैर शोरगुल के सारे कामो को करने की पहल उन्होंने की है लेकिन किस हद तक उनकी कोशिस कामयाब होती हें ये तो आएं वाला समय ही बताएगा।