डेढ़ महीने बाद जयपुर में शराब दुकानें खुलिं तो सैंकड़ों कि तादाद में लोग निकले।
जयपुर में शराब की दुकानों को खोलने के आदेश देने के बाद आज सुबह से ही शहर के शराबी शराब की दुकानों के बाहर चक्कर लगाते हुए नजर आए जिसमें से अधिकांश को दोपहर तक निराशा का सामना करना पड़ा क्योंकि आज सुबह गुर्जर की थड़ी पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में तकरीबन साढे 300 से 400 लोगों तक की लाइन लग गई और जिसकी वजह से व्यवस्था बिगड़ती देख आबकारी विभाग और संबंधित पुलिस ने उस दुकान को तुरंत बंद करवाया जिसके बाद आपाधापी में आबकारी विभाग ने अन्य दुकानों को भी बंद करने के मौखिक आदेश दे दिए हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि दोपहर बाद सभी दुकानों पर आबकारी विभाग का एक कॉन्स्टेबल खड़ा रहेगा जिसकी मौजूदगी में दुकान खोली जाएंगी।
शहर के कुछ क्षेत्रों में दोपहर तकरीबन 1:00 बजे तक कुछ वाइन शॉप खोल दी गई जिसमें न्यू सांगानेर रोड स्थित वाइन शॉप अथवा सोडाला व श्याम नगर क्षेत्र स्थित वाइन शॉप दोपहर तक खोल दी गई थी उसके अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों की भी वाइन शॉप देर शाम तक एक्साइज टीम और लोकल पुलिस की मदद से खोल दी जाएंगी यद्यपि सभी शराब की दुकानों के बाहर सफेद पेंट से सोशल डिस्टेंसिंग के गोले बनाने का काम शुरू हो चुका है अथवा सैनिटाइजर व अन्य प्रकार के सुरक्षा उपाय भी कर लिए गए हैं लेकिन फिर भी इतने दिनों बाद वाइन शॉप जब खुलेंगे तो पूरे शहर के शराब के शौकीन जो तकरीबन डेढ़ महीने से शराब से दूर थे आपने कल को नहीं रोक पाएंगे और ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़ पर काबू पाना एक खासी मशक्कत की बात पुलिस प्रशासन के लिए हो जाएगी क्योंकि यदि किसी भी वाइन शॉप से संक्रमण फैला तो उसकी ज़द में कई सैकड़ों लोग मात्र कुछ ही दिनों में आ जाएंगे।
शॉट्स – वाइन शॉप मानसरोवर, गुर्जर की थडी, मुहाना मंडी तिराहा न्यू सांगानेर रोड
बाइट – शराब दुकान ठेकेदार, न्यू सांगानेर रोड और मानसरोवर