इंदौर
देह व्यापार गिरोह का भंडफोड़, इंदौर के विजयनगर की स्कीम 94 से रंगे हाथों पकड़ा, बंगाल से लड़कियां लाकर करवा रही थी महिला देह व्यापार
इंदौर – इंदौर की लसुडिया पुलिस ने देह व्यापार गिरोह का भंडाोड़ किया है, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने स्कीम 94 की एक पॉश टॉवर के फ्लैट में चल रहे इस अड्डे से ग्राहक और युवती को आपत्तिजनक स्तिथि में पकड़ा है जबकि दूसरी महिला महिला भागने में सफल रही।
मौके से पुलिस की नगद व अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां मिली है। पुलिस ने फ्लैट मालिक के साथ किरायेदार को भी मामले में पकड़ा है।