दो महीने से बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखवाने लगा रहा चक्कर जबकि सीसीटीवी फुटेज में दर्ज है घटना, एसपी के पास फरियाद लेकर पहुंचा पीड़ित : इंदौर के विजयनगर का मामला
भरत सिविल इंजीनियर
इंदौर पुलिस पर लगातार किसी भी मामले में शिकायत नहीं करने को लेकर आरोप लगते हुए नजर आए, जहां ऐसे ही मामला एक बार फिर सामने नजर आया है, एक सिविल इंजीनियर युवक की बाइक चोरी होने पर पुलिस फुटेज के आधार पर भी 2 दिन तक पीड़ित युवक को थाने के चक्कर लगाती है, तो वहीं पुलिस की इस रवैया से परेशान होकर आज सिविल इंजीनियर युवक एसपी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था,जहाँ एसपी ने थाना प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
विजय नगर थाना क्षेत्र के भाग्यश्री कॉलोनी में रहने वाला सिविल इंजीनियर भरत कसनी कि 2 दिन पूर्व घर के बाहर से ही बाइक चोरी हो जाती है, जब पीड़ित थाने पहुंचकर पुलिस से रिपोर्ट करने की गुहार लगाता है तो पुलिस कर्मी उसको आनाकानी कर वहां से चलता कर देते है, चोरी की घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस पीड़ित युवक को थाने के चक्कर 2 दिन से लगवा रही थी, जहा आज पीड़ित ने एसपी के पास इस पूरे मामले की शिकायत की जिसके बाद एसपी ने थाने की पुलिस को शिकायत दर्ज करने के निर्देश देकर आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कही है।