दो सौ का पायजामा बारह सौ का नाडा, ठोको ताली : ऐसे जुमलों से चौथे दिन जनता का मन बहलाते रहे सिद्धू
इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी के लिए प्रचार करने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने आज लगातार दूसरे दिन अपनी चौथी सभा की, अपनी इस सभा में भी सिद्धू ने नरेंद्र मोदी पर हमले जारी रखे,वही कल चंदन नगर के नंदन नगर और राउ विधानसभा की विष्णुपूरी में सभा ली , लेकिन दोनों ही सभा मे नवजोत सिंह सिद्धू एक ही बात बोल बोलकर मीडिया को पकाते रहे।
सिद्धू ने कहा, अंधों के बाजार में सब आईने के खरीदार है,सब चोर कह रहे हैं हम भी चौकीदार है,सिद्धू ने मोदी पर हमले जारी रखते हुए कहा, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा कहते थे, नरेंद्र मोदी तुमने जम के खाया, तुम्हारा पेट फटने को आया, सिद्धू ने चुनाव आयोग के नोटिस के बावजूद दोबारा कहा, नरेंद्र दामोदर दास मोदी 2014 में आए थे गंगा के लाल बनकर, अब जाओगे राफेल के दलाल बनकर।
सिद्धू ने मोदी के राष्ट्रवाद पर भी हमला किया और कहा, मोदी तुम राष्ट्रवाद की शरण मे चले गए, बात करोड़ो की, दुकान पकोड़ों की,यही नहीं रुके सिद्धू, उन्होंने मोदी को खून चूसने वाली जोंक तक कह दिया।
उन्होंने कहा मोदी तुम जोंक बन चुके हो आम आदमी का खून चूसने वाली,सिद्धू ने जीएसटी पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, तेरी माल्या की शराब, अडानी का तेल, अमबानी की बिजली gst से बाहर, gst ने मार डाले लोग.
उन्होंने नोटबन्दी के दौरान अमित शाह के बैंक में 735 करोड़, जयेश के बैंक में 600 करोड़ जमा करवाए जाने का आरोप भी लगाया,सिद्धू ने कहा, राहुल गांधी कह रहे है 25 लाख नौकरी भरूँगा और 72 हज़र भी दूंगा…
उन्होंने अबकी बार मोदी सरकार वाले नारे का जवाब देते हुए कहा, अब नया नारा लगाओ…अबकी बार… बस कर यार सिद्धू ने मोदी को डॉन बताते हुए कहा, प्रधानमंत्री खुद को डॉन समझता है, प्रेस से बात नही करता लेकिन हीरो हीरोइन से बात करता है,उन्होंने कहा बीजेपी का नेता और अभिनेता दोनों बेवकूफ बनाते हैं,अभिनेता 3 घण्टे बेवकूफ बनाते है, और नेता जीवन भर बनाते है। अपने भाषण के अंत मे सिद्धू ने संबित पात्रा को भी नहीं बख्शा उन्होंने संबित के कई नामकरण कर दिए जिसमें उन्होंने टिंकू टाट्रा और मेंढक तक भी कहा।