दो सड़क हादसों में दो युवकों ने जान गवाई, omaxe बाई पास व पीथमपुर में हुए हादसे
इंदौर में आए दिन सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, कुछ ऐसा ही मामला दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना का शिकार दो युवकों की मौत हो गई, फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
पहला मामला पीतमपुर थाना के बाईपास का बताया जा रहा है, जहां बाइक पर सवार युवक अपने घर जा रहा था उसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए 108 की मदद से अस्पताल लाया गया। लेकिन युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, फिलहाल मृतक की पहचान अजय सिंह निवासी ग्राम गंधवानी के रूप में हुई है।
वहीं दूसरा मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के ओमेक्स सिटी बायपास पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है, फिलहाल मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात वाहनों की तलाश शुरू कर दी है।