दोपहर तक 9 पॉजिटिव और मिलने के साथ इंदौर 160 , सैफी होटल का कर्मचारी, एक तब्लीग़ी जमाती, इंदौर में आटा चक्की खरीदने आया व्यापारी, ये सभी ख़रगोन में मिले पॉजिटिव – संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताई पूरे संभाग की स्तिथि
अच्छी खबर - इंदौर से आज तीन डिस्चार्ज, दस और हो सकते हैं देर शाम डिस्चार्ज
(Zonal Commissioner Indore, Akash Tripathi Speaks about Corona status in Indore, Khargone and Sendhwa)
इंदौर। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया की खरगोन में जो लोग मिलें हैं उसमें से एक इंदौर के सैफी होटल का कर्मचारी है , एक तब्लीगी जमाती और खरगोन का एक व्यापारी है जो इंदौर आटा चक्की ख़रीदने आया था और संक्रमित हो गया था जिसकी बाद में मौत हो गयी थी।
उन्होंने बताया की खरगोन में अभी तक कोई भी डॉक्टर संक्रमित नहीं हुआ है , पूरे शहर में घर हर स्क्रीनिंग चालू है अथवा सैनिटिज़ेशन भी हो रहा है इसलिए अब वहां संक्रमण फैलने की गुंजाईश कम है , वहीँ उन्होंने ये भी बताया की कल रात के बाद सुबह 9 मरीज़ और पॉज़िटिव मिलने के साथ इंदौर के कुल मरीज़ 160 हो गएँ हैं।
साथ ही आज तीन मरीज़ों को डिस्चार्ज करने के बाद देर शाम तक दस को और डिस्चार्ज किया जा सकता है
सेंधवा में तीन , खरगोन के तीन पोसिटिव जो की इंदौर में MRTB अस्पताल में भर्ती हैं सबकी कंडीशन अच्छी है जिसमे से सेंधवा में UAE से आये एक की वजह से उसी के परिवार के बाकी लोगों को भी संक्रमण हो गया था।
इंदौर के सभी निजी अस्पतालों को सख्त हिदायत दी जा चुकी है की