Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradesh

इन्दौर। रैकी कर सूने मकानों मे चोरी करने वाले नकबजनों की गैंग, पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त मे।

• पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करनें पर एक दर्जन से अधिक वारदातो का खुलासा।

• आरोपियों के कब्जे से लाखों रूपयें का माल बरामद ।

• चोरी करनें के लिए बाग टांडा जिला धार से बस मे आकर खाली मैदान मे रात गुजारते थे, और देते थे वारदातों को अंजाम

• चौकीदारी के नाम पर घरों की करते थे रैकी, जिस घर में नौकरी करतें थें, उसके आस-पास वाले घरों मे करतें थे हाथ साफ।

इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र व्दारा संपत्ती संबंधी अपराधो, चोरी/नकबजनी के प्रकरणो मे आरोपियों की पतारसी हेतु प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो यूसुफ कुरैशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री एस.के.एस. तोमर के निर्देशन मे पुलिस थाना कनाडिया के द्वारा बाग टाण्डा की आदिवासी नकबजन गैंग को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की हैं।
पुलिस थाना कनाडिया पर दिनांक 14.03.19 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई के बाग टाण्डा की आदिवासी नकबजन गेंग इंदौर मे नकबजनी के अपराधो को अंजाम दे रही है। मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कनाडिया की टीम व्दारा एक आरोपी मदन पिताकुँवरसिंह भिलाला उम्र 20 साल निवासी ग्राम चुन्पया पुनासी ,टाण्डा जिला धार को ग्राम रामपिपल्या मांगलिया से गिरफ्त मे लेकर पुछताछ की गई तो आरोपी ने अपने साथी ईडु उर्फ रमेश पिता केसरसिहं डाबर उम्र 32 साल निवासी ग्राम कोदी थाना टाण्डा जिला धार के बारे मे जानकारी दी जिसके आधार पर पुलिस टीम व्दारा आरोपी ईडु उर्फ रमेश को सूरज नगर ,बंगाली चौराहा के पास से गिरफ्त मे लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपियों व्दारा थाना कनाडिया क्षेत्र मे आधा दर्जन से अधिक नकबजनी की घटनाए करना कबूल किया।

दिनांक 29.08.18 को फरियादी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया की मै संचार नगर एक्सटेंशन मे रहता हूँ तथा दिनांक 25.08.18 को परिवार सहित घर पर ताला लगाकर शिर्डी दर्शन करने गया था दिनांक 29.08.18 को वापस आकर देखा तो मेरे घर के दरवाजे का ताला व सेंटर लाक टुटा हुआ था तथा मेरी अलमारी मे रखा सामान जार्ज पंचम के सिक्के, 2 सोने की चेन ,सोने का हार, चाँदी के आभूषण व दो मोबाईल कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया। जिस पर थाना कनाडिया पर अपराध क्रमाकं 397/18 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
दिनांक 12.02.19 को फरियादी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया की मै ग्राम झालारिया मे रहता हूँ तथा दिनांक 10.02.19 को परिवार सहित घर परताला लगाकर रंगवासा देपालपूर माता पूजन हेतु गया था दिनांक 12.02.19 को वापस आकर देखा तो मेरे घर के दरवाजे का ताला टुटा हुआ था तथा मेरी अलमारी व पेटी मे रखा सामान बिखरा पडा था अलमारी मे रखे एक जोड सोने के कंगन, चांदी की बिछिया व 27000 रुपये नगदी कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया। जिस पर थाना कनाडिया पर अपराध क्रमाकं 63/19 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
दिनांक 31.05.18 को फरियादी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया की मै जे 222, भूरी टेकरी मे रहता हूँ तथा दिनांक 20.05.18 को अपनी पत्नि को लेकर अपने घर पर ताला लगाकर अजमेर घुमने चला गया था दिनांक 31.05.18 को वापस आकर देखा तो मेरे घर का दरवाजा खुला था व दरवाजे मे ताला नही था घर का पूरा सामान अस्त व्यस्त पडा था सामान चैक किया तो 2 गैस सिलेण्डर एचपी कंपनी के, 2 छत के पंखे तथा घरेलु बर्तन नही मिले। कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया। जिस पर थाना कनाडिया पर अपराध क्रमाकं 213/18 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
दिनांक 04/08/18 को फरियादी ने थानाहाजिर आकर रिपोर्ट किया की मै डाँ. बंडी का फार्म हाउस, कनाडिया रोड मे रहता हूँ तथा फार्म हाउस पर चौकीदारी करता हूँ । दिनांक 02/08/18 को रात 12/30 बजे मे फार्म हाउस का पहरा लगाकर शो गया था सुबह 6 बजे उठकर देखा तो फार्म हाउस का गेट खुला था अंदर जाकर देखा तो बंगले का सारा सामान अस्त व्यस्त पडा था किचन मे जाकर देखा तो गैस की टंकी इंडेन कंपनी की, तपेली,कडाई, व अन्य किचन का सामान कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया । जिस पर थाना कनाडिया पर अपराध क्रमाकं 345/18 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
दिनांक 11/01/19को फरियादी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया की मै 113 ए,सेक्टर बी, वैभव नगर मे रहती हूँ तथा प्रायवेट स्कूल मे शिक्षिका हूँ दिनांक 29/12/18 को अपने घर के दरवाजे का ताला लगाकर स्कूल पढाने चली गई थी दोपहर 2 बजे मै स्कूल से घऱ वापस आई तो मेरे घर के दरवाजे का ताला टुटा हुआ था तथा मेरी 2 लकडी की अलमारी मे रखा सामान बिखरा पडा था अलमारी मे रखी चाँदी की पायजेब एक जोड,4 बिछिया तथा 1500 रुपये नगदी कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया । जिस पर थाना कनाडियापर अपराध क्रमाकं 14/19 धारा 454,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
दिनांक 27/12/18 को फरियादी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया की मै 53 ए, वैभव नगर मे रहती हूँ तथा मकान बनाने का काम करता हूँ दिनांक 27/12/18 को दोपहर 3 बजे अपने घर के दरवाजे का ताला लगाकर अपने परिवार सहित अपनी बडी बहन शीला शर्मा के घऱ वैभव नगर गया था शाम 6 बजे अपने घऱ वापस आए तो मेरे घर के दरवाजे का ताला टुटा हुआ था तथा बेडरुम के वार्डरोब व अलमारी मे रखा सामान बिखरा पडा था जिनमे रखा सोने का हार वजन 20 ग्राम, कान के टाप्स दो जोड वजन 10 ग्राम, पेंडल सोने का एक वजन 5ग्राम, अंगुठी सोने की दो वजन 6 ग्राम,चांदी की पायल तीन जोड वजन 250 ग्राम,माता जी की मूर्ती चांदी की एक वजन 50 ग्राम चाँदी की पायजेब एक जोड,4 बिछिया तथा 1500 रुपये नगदी कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया । जिस पर थाना कनाडिया पर अपराध क्रमाकं 589/18 धारा 454,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
दिनांक 19/10/18 को फरियादी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया की मै डी 43 सम्पत हिल्स मे रहता हूँतथा ट्रेवल्स का काम करता हूँ दिनांक 18/10/18 को मे गीता भवन चौराहे पर अपने लडके शिवसिंह की केंटीन पर गया था । मेरी पत्नि व लडका राजस्थान गये है तथा मेरी बहु बाजार गई थी शाम 6 बजे मेरी बहु ने घर आकर देखा तो घऱ के मैन गेट का सेंटर लाक टुटा हुआ था तथा अलमारी का सामान बिखरा पडा था तथा अलमारी मे रखी 2 सोने की अंगुठी व नगदी रुपये कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया। जिस पर थाना कनाडिया पर अपराध क्रमाकं 498/18 धारा 454,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।

घटना मे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि आरोपियों ने खुली मजदूरी करते हुए घटनाओ/वारदातो को अंजाम दिया गया है। वे मजदूर चौक खजराना मे खडे होकर खुली मजदूरी प्राप्त करते थे। अतः जब भी इस प्रकार से काम करने वाले व्यक्तियों को अपने यहां लाएं, तो हमेशा मजदूरो का अपराधिक चरित्र सत्यापन अवश्य कराये ताकि जान माल सुरक्षित हो।

उक्त सराहनीय कार्य को करने मे थाना प्रभारी कनाडिया श्री अनिल सिंह चौहान व उनकी टीम सउनि नितिन भालेराव ,आर. 3577 विनोद यादव, आर. 567 जिशान एहमद, आर. 1525 प्रदीप पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker