Madhya Pradesh
धार में प्रधान मंत्री की सभा मे लगेगा विशेष मंच, सुरक्षा के विशेष तैयारियां
धार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मार्च को दोपहर 2.50 बजे भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करने के लिए धार आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के खासे इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री की सभा के लिए जो मंच बनाया गया है वह देश भक्ति पर आधारित है।
सभा की तैयारी को अंतिम रूप देने के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह सोमवार को धार पहुंचे। इस आयोजन को लेकर पिछले पांच दिनों से विशेष रूप से जिला मुख्यालय पर तैयारियां चल रही हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 16 फरवरी को धार आने वाले थे, लेकिन पुलवामा हमले के कारण उनका यह दौरा निरस्त हो गया था।
प्रधानमंत्री इंदौर से दोपहर 2.25 निकलकर दोपहर 2.50 बजे धार हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां 1 घंटे रुकने के बाद दोपहर 3.55 पर इंदौर के लिए रवाना होंगे।