Madhya Pradeshइंदौर
धूमधाम से मनाई इंदौर ने छोटी दिवाली , आतिशबाज़ी के साथ शंखनाद और हर हर महादेव से गूँज उठा शहर

Video Player
00:00
00:00
इंदौर। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के वाहन पर देश के अन्य हिस्सों के साथ कोरोना की मार झेल रहे इंदौर ने भी कोरोना से दो दो हाथ करते हुए धूमधाम से मानो छोटी दिवाली ही मना डाली , शहर की नेपानिया स्थित अपोलो दी बी सिटी में नौ बजते ही दीयों के साथ ताली और थाली बजने लगी, देखते ही देखते शंखनाद के साथ हर हर मददेव के नारे ने मानो किसी पवित्र नदी की संध्या आरती जैसा नज़ारा कर दिया।
पूरे शहर के आसमान पर आतिशबाजी शुरू हो गई थी लेकिन जनता को काबू करने के लिए हर जगह पुलिस की गाड़ियां गस्त करती हुईं दिखी।