नशे में धुत्त तेज़ रफ्तार कार चलाना पड़ा महंगा, इंदौर में तेज रफ्तार कार का भीषण एक्सीडेंट, एक लड़के की मौत , दो घायल
इंदौर में लगातार एक्सीडेंट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी कड़ी में एक भीषण एक्सीडेंट की घटना सामने आई इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में.
गांधी नगर थाना क्षेत्र में देर रात एक एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक युवक की मौत हो गई वहीं पुलिस घटना के बाद से पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
शहर में देर रात नशे और रफ्तार ने एक घर का चिराग बुझा दिया जबकि कार में सवार उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए हैं, तीनों युवक संभ्रात परिवार के बताए जा रहे हैं, घायलों का निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है .
बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार से दौड़ रही थी और इसी दौरान कार की स्पीड अधिक हो गई जिसके बाद गाड़ी चला रहा युवक कार की रफ्तार काबू नहीं कर पाया और हादसे का शिकार हो गया, वहीं गांधीनगर पुलिस के अनुसार हादसा रात करीब 2:00 बजे दिलीप नगर मेन रोड पर हुआ, गांधीनगर पुलिस को सूचना मिली कि यहां एक कार पलट गई है और उसमें सवार युवक घायल हो गए हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद तीन घायलों को कार में से बाहर निकाला गया और उन्हें उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान शिवम भंसाली के रूप में हुई है और वह एरोड्रम थाना क्षेत्र के गुरु कृपा कॉलोनी में रहने वाला था, वहीं घायल विनय तिवारी और पीयूष बता जा रहे हैं वहीं जांच पड़ताल में यह भी बात सामने आई है कि तीनों देर रात अपने घर से गाड़ी में सवार होकर धार रोड जा रहे थे इसी दौरान जब वह दिलीप नगर के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई जिसके कारण तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और इसी दौरान एक युवक की मौत हो गई वहीं दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है ।
वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है वहीं यह भी बताया जा रहा है कि तीनों युवक नशे में कार को चला रहे थे।
बाइट – बीके पारासर, सब इंस्पेक्टर,थाना गांधी नगर , इन्दौर