नाना नानी से कहासुनी हुई तो युवक ने ख़ुद को मारे चाकू
जगदीश मालवीय, एसआई हीरा नगर थाना
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने नशे की हालत में अपने आप पर ही धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका परिजन निजी हॉस्पिटल में उपचार करा कर अपने साथ घर ले गए वहीं पुलिस ने मकान मालिक की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू की है
इंदौर की हीरा नगर थाना क्षेत्र स्थित अमर पैलेस कॉलोनी में किराए से रहने वाले तुषार नामक युवक का नानी और मां से किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया था जिसमें तुषार ने स्वयं पर धारदार हथियार से स्वयं को घायल कर लिया जिसका परिजनों ने निजी हॉस्पिटल में उपचार कराया और अपने साथ घर ले गए वहीं पुलिस ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए मकान मालिक की ओर से रिपोर्ट दर्ज की है और युवक की तफ्तीश का उसे बयान के लिए बुलाया है फिलहाल युवक की हालत स्थिर है और वह अपने घर पर परिजनों के साथ में।