नाले का उफान देखने पहुंचा युवक, पैर फिसला तो नाले में बह गया, तीन बहनों का इकलौता भाई था : परदेसीपुरा की घटना
परिजन
राहुल शर्मा , जांच अधिकारी , परदेशीपुरा , इंदौर
इंदौर – निगम कि एक बार फिर लापरवाही सामने आई है, जहां तीन बहनों के छोटे भाई की आज अपने घर के पास नाले में पैर फिसलने के दौरान, नाले में डूबने से मौत हो गई। जँहा मृतक को बड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने नाले से बाहर निकाला, और पोस्टमार्टम के लिए शव को एम वाय अस्पताल भेजा।
इंदौर मे बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और उसका असर भी शहर की निचली बस्तियों में देखने को मिल रहा है। आज ऐसा ही एक हादसा सामने आया इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में जहा एक युवक क्षेत्र में नाले में उफान आने से नाले को देखने पहुचा, लेकिन इसी दौरान युवक का पैर फिसल गया और वह नाले में बह गया। फिलहल कड़ी मशक्कत के बाद इन्दौर पुलिस ने युवक को नाले में से निकला फिलहल युवक की मौत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में रहने वाले 22 वर्ष राहुल लाहोरे आज अपने घर के पास नाले में पानी देखने पहुंचा था, जहां पर राहुल का पेर अचानक से फिसल जाता है और राहुल नाले में बह जाता है, परिजनों और आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद राहुल को नाले से निकाला,जहां उसकी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि नाले का काफी महीनों से निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन उसके आसपास किसी भी तरह कि निगम ने कोई बाउंड्री नहीं करी है, जहां निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।